



धनश्री वर्मा के नए गाने ने मचाया हंगामा!
‘देखा जी देखा मैंने’ की टाइमिंग पर उठे सवाल, क्या चहल से तलाक से जुड़ा है वीडियो?
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो चुका है। 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी। इसी दिन धनश्री वर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस गाने में पति की बेवफाई, घरेलू हिंसा और टॉक्सिक रिलेशनशिप को दिखाया गया है, जिससे फैंस इसे उनकी असल जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं।
गाने की रिलीज और लोगों की प्रतिक्रियाएं
धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने की रिलीज की घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि इसे उसी दिन रिलीज किया गया, जिस दिन उनका तलाक फाइनल हुआ। वीडियो में ‘पाताल लोक’ फेम इश्वाक सिंह उनके पति का किरदार निभा रहे हैं। गाने के कंटेंट को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि “क्रिकेट फैंस बिना सच्चाई जाने धनश्री को गलत ठहरा रहे हैं, जबकि चहल को पहले भी दूसरी लड़कियों के साथ देखा गया था।” वहीं, कुछ लोगों ने गाने की रिलीज टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इसे “पीआर स्ट्रैटेजी” बताया।
चहल और धनश्री का रिश्ता और तलाक
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि हटाकर फैमिली कोर्ट को तलाक जल्द फाइनल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट की मंजूरी के बाद चहल और धनश्री अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा।
2020 में शादी के बाद यह रिश्ता आखिरकार 2025 में खत्म हो गया। तलाक से पहले दोनों दो साल तक अलग रहे। अब सवाल यह उठता है कि क्या ‘देखा जी देखा मैंने’ सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो है या धनश्री की निजी जिंदगी का आईना?