



विदेश में भी बवाल! अपूर्वा मुखीजा ने सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में मचाया हंगामा
फ्लैश लाइट ऑन कर डांस करती रहीं, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार उनका बवाल भारत में नहीं, बल्कि पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हुआ। वायरल वीडियो में उन्हें कॉन्सर्ट के दौरान फ्लैश लाइट जलाकर डांस करते हुए देखा गया, जिससे अन्य दर्शकों को परेशानी हो रही थी। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने बदतमीजी से जवाब दिया और अपनी हरकतें जारी रखीं।
वीडियो में थप्पड़ मारने की धमकी!
वायरल क्लिप में अपूर्वा सुरक्षाकर्मियों से भिड़ती नजर आ रही हैं। कथित तौर पर उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि “मैं इन्हें थप्पड़ मार दूंगी।” इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है। कई यूजर्स का कहना है कि “अपूर्वा जहां जाती हैं, वहां हंगामा मचाती हैं!”
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं अपूर्वा
यह पहली बार नहीं है जब अपूर्वा मुखीजा विवादों में आई हैं। हाल ही में उन्हें समय रैना के यूट्यूब शो पर किए गए अपमानजनक और अश्लील बयानों के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा था। इस विवाद के कारण शो को इंटरनेट से हटा दिया गया, और अपूर्वा को हजारों इंस्टाग्राम फॉलोअर्स गंवाने पड़े।
अब इस नए मामले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अपूर्वा को अपनी हरकतों पर काबू पाना चाहिए या वह आगे भी ऐसे ही सुर्खियों में बनी रहेंगी?