



DAUSA ACCIDENT -सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 5 की मौत ,6 बारातियों की हालत नाजुक
तेज रफ्तार कैंटर ट्रक और तूफान जीप की आमने-सामने से जोरदार टक्कर से हुआ यह हादसा
यह हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके के भटकाबास गांव के पास हुआ।
दौसा (BNE ) : राजस्थान से एक दुखद खबर आ रही है। यहाँ बुधवार सुबह दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 5 लोगों की दुखद मौत हो गई और 6 बारातियों की हालत बेहद नाजुक है. स्थानीय पुलिस ने इन्हे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। इस हादसे की वजह से पूरे इलाके में कोहराम सा मच गया। पुलिस के अनुसार यह हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके के भटकाबास गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक और तूफान जीप की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जीप में सवार लोग मध्यप्रदेश से शादी समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री वाहन में ही फंस गए।
Tragic accident: High speed canter and jeep collide, 5 dead including bride and groom, 6 seriously injured : घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों को कटर से निकालना पड़ा। हाईवे पर एक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।