



COVID UPDATE-देश में 4000 के पार हुए कोरोना केस ,5 की मौत -फिर भी लोग बेख़ौफ़
पिछले 24 घंटे में केरल से सबसे ज्यादा 1416 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।
कोरोना का ये JN.1 वैरिएंट पहले के बाकी वायरसों की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है
नई दिल्ली(BNE )-केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने मंगलवार को कोविड केस के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि केरल में कोविड के केस बहुत अधिक आ रहे हैं। स्वास्थय मंत्रालय की केरल पर ज्यादा नजर है ,ताकि वहां कोविड के बढ़ रहे केसों पर नियंत्रण किया जा सके। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय कोविड के 4,026 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में केरल से सबसे ज्यादा 1416 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र से 494 और गुजरात से 397 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 512 लोग ठीक भी हुए हैं। जिन राज्यों में कोरोना से मौतें हुई हैं, उनमें केरल, तमिलनाडु, बंगाल और महाराष्ट्र शामिल हैं। केरल, तमिलनाडु और बंगाल से एक-एक जबकि महाराष्ट्र से दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रलाय के मुताबिक, महाराष्ट्र में दो महिलाओं की मौत हो गई। इनमें से एक की उम्र 70 जबकि दूसरे की उम्र 73 साल थी। डायबेटिक और हायपरटेंशन से ग्रसित थीं। वहीं, तमिलनाडु में 69 साल की एक महिला की मौत हो गई। ये डायबेटिक और पार्किनसन्स से पीड़ित थीं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 43 साल की महिला की जान चली गई। वो भी कई बीमारियों से ग्रसित थीं। केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है, जहां संक्रमण की संख्या तिहरे अंकों में पहुंच गई।
विशेषज्ञों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के फैलने से देश में चिंता बढ़ी है, जो पहले केरल में पाया गया था। वहीं, अब अन्य राज्यों में भी फैल रहा है। इससे संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। माना जा रहा है कि कोरोना का ये JN.1 वैरिएंट पहले के बाकी वायरसों की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है इसलिए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा था कि पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि नए वैरिएंट्स गंभीर नहीं हैं। नए वैरिएंट्स में एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 शामिल हैं।