



अमरेली(BREAKING NEWS EXPRESS ))- गुजरात के अमरेली में एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को रोने पर मजबूर कर दिया। यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की कार में बंद होने से मौत हो गई।
डिप्टी एसपी चिराग देसाई के मुताबिक बच्चों के माता पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले खेतीहर मजदूर हैं। रविवार को एक खेत मालिक भरत मंदानी उन्हें अपने साथ लेकर खेतों में काम करने के लिए ले गए थे। खेत में जाते समय भरत मंदानी ने अपनी कार बच्चों के घर के बाहर खड़ी कर दी। ऐसे में माता-पिता और खेत मालिक के वहां से जाने के बाद सभी बच्चे कार में घुसकर खेलने लगे। इसी दौरान अचानक से कार का दरवाजा बंद हुआ और गेट लॉक हो गया। चूंकि बच्चों को गेट खोलने या शीशा उतारने नहीं आता था। ऐसे में कुछ देर में ही कार के अंदर आक्सीजन की कमी होने लगी और इसकी वजह से बच्चों का दम घुटने लगा। इन बच्चों ने कार से निकलने की काफी कोशिश भी की, लेकिन बाहर से किसी व्यक्ति की इन बच्चों पर नजर तक नहीं पड़ी। ऐसे में समय रहते मदद नहीं मिल पाने की वजह से इन बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चों की उम्र दो से सात साल के बीच थी। शाम को जब कार मालिक और इन बच्चों के माता पिता खेत से घर लौटे तो गाड़ी में बच्चों के शव मिले।
इस खबर के गांव में फैलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसने भी ये सूचना सुनी उसकी आंखों में आंसू आ गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।