![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
Bomb threat: दिल्ली में इन स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे।
हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं-POLICE
नयी दिल्ली,(BNE ) दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली में एक बार फिर से ईमेल द्वारा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी . पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक इकाइयों और श्वान दस्तों को तैनात किया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार के एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह सात बजकर 42 मिनट पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।
हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।” पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने कहा कि मयूर विहार फेज-1 में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है।अधिकारी ने कहा कि कई टीम परिसर की जांच कर रही हैं।