



लखनऊ(BNE )उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जैन निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम में एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी और करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है, जिन्हे स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में अचानक मंच टूट गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
डीएम ने कहा
हादसे को लेकर जिले की डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और पुलिस व प्रशासन राहत कार्य में जुट गए हैं. हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के बाद लोग मदद के लिए चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बागपत में बड़ा हादसा:
यह समारोह दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर यह कार्यक्रम चल रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक, आयोजकों ने इसके लिए 65 ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया था. ऊपर भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा रखी थी. श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचाननुमा सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे. इसी दौरान वजन बढ़ने के चलते पूरा मचान भरभराकर नीचे गिर गया. जिसके बाद चीख पुकार मच गई.