बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, एंव मिशन शक्ति-05 व नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह आरक्षक हिमेश रावत तथा कीर्ति कुरील श्रम प्रवर्तन अधिकारी छिबरामऊ, प्रमोद कुमार सुपरवाइजर द्वारा कस्बा गुरसहायगंज में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मैन बाजार, हाईवे पर होटल, ढाबो व मैडिकल स्टोर, मन्दिर आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा मुक्त व मिशन शक्ति-05 ऑपरेशन, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन बचपन हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया व टीम द्वारा एक बच्चे नाम शहजान को विधिक कार्यवाही हेतु सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया और लोगो को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एंव नशा मुक्ति अभियान रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।