लखनऊ में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग ,उड़े शरीर के चिथड़े
युवती को शादीशुदा युवक से था प्यार,पुलिस जांच में जुटी
प्रारम्भिक जांच में पता चला कि दो दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दीपाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
लखनऊ (BNE)राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना इलाके के आलमनगर स्टेशन क्षेत्र में शनिवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. साथ ही उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है.
घटना तालकटोरा थाना इलाके के आलमनगर स्टेशन के पास की है. युवक की पहचान निशातगंज के न्यू हैदराबाद निवासी सूर्यकांत (40) व युवती की पहचान अर्जुनगंज निवासी दीपाली (25) के रूप में हुई है. बताया गया कि सूर्यकांत पहले से विवाहित था, जबकि दीपाली अविवाहित थी. प्रारम्भिक जांच में पता चला कि दो दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दीपाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. वह और सूर्यकांत दोनों कैंट थाना क्षेत्र के सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में साथ कार्य करते थे.









