



नई दिल्ली/लखनऊ.-देश के अधिकांश राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही ,यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
वाराणसी-प्रयागराज के 1 लाख घरों में गंगा का पानी भरा
आज राज्य के 71 जिलों में बारिश का अलर्ट है. 7 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली/लखनऊ.(BNE)इस समय देश के लगभग हर हिस्से में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली ,बिहार ,राजस्थान ,हिमाचल ,उत्तराखण्ड में बारिश ने तबाही मचा रखी है। उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है. इनमें प्रयागराज, काशी जिले शामिल हैं. वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है. रविवार 3 अगस्त की सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रहा है, खतरे का निशान 71.4 मीटर है. आज राज्य के 71 जिलों में बारिश का अलर्ट है. 7 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है.
बिहार के सभी 38 जिलों में रविवार का तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है. 18 जिलों में ऑरेंज तो 20 जिलों में यलो अलर्ट है. बीते 24 घंटे में पटना समेत 13 जिलों में बारिश हुई. पटना में 666.20द्वद्व बारिश दर्ज की गई है. यहां सड़कों पर 2 फीट तक पानी भरा.
राजस्थान के 9 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है. यहां बीकानेर के नोखा में दो मकान ढह गए. आस-पास के 7 मकान भी खाली कराए गए हैं. हनुमानगढ़ में भी एक मकान गिरा. इधर, यूपी में गंगा-यमुना, बेतवा नदियां उफान पर हैं. काशी में सभी 84 घाट गंगा में डूबे हैं. प्रयागराज में भी गंगा-यमुना का पानी 10 हजार घरों में भर गया.
असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड, बिहार-उत्तराखंड समेत 6 जिलों में ऑरेंज और राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 15 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है.