



चहल की RJ महवश संग बढ़ी नज़दीकियां ?अफेयर की खबरों ने मचाया तहलका!
धनश्री से तलाक के बाद चहल का नया रिश्ता? सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने बढ़ाई सनसनी!
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पहले पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक और अब सोशल मीडिया सेंसेशन RJ महवश के साथ नज़दीकियों की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान दोनों की साथ में मौजूदगी ने अफवाहों को और हवा दे दी। सवाल उठने लगे – क्या चहल को नई हमसफ़र मिल गई?
कौन हैं RJ महवश?
अलीगढ़ में जन्मी RJ महवश ने अपनी पढ़ाई मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से पूरी की है। रेडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली महवश रेडियो मिर्ची 98.3 FM का हिस्सा रह चुकी हैं। अपनी मखमली आवाज और बेबाक अंदाज से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है।
महवश सिर्फ रेडियो तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका जबरदस्त फैनबेस है। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और अब वह जल्द ही एक अमेज़न मिनी सीरीज में भी नजर आने वाली हैं।
क्रिसमस से चैंपियंस ट्रॉफी तक, बार-बार दिखे साथ!
साल 2024 के क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान चहल और महवश की एक साथ मौजूदगी ने पहली बार अफेयर की चर्चाओं को जन्म दिया था। फैंस ने दोनों की तस्वीरों को खूब वायरल किया। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों को फिर से साथ देखा गया, जिससे यह सवाल और गहरा गया – क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है?
महवश का करारा जवाब – ‘अगर आप किसी के साथ दिखते हैं, तो क्या आप डेट कर रहे?’
जब अफवाहें तेज़ हुईं, तो महवश ने खुद सामने आकर इन खबरों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा –
“अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि आप उसे डेट कर रहे हैं? ये अफवाहें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। कृपया लोगों को मुश्किल वक्त में शांति से जीने दें।”
अब भले ही महवश ने इन अफवाहों को नकार दिया हो, लेकिन फैंस इस नई दोस्ती को कुछ और ही नजरों से देख रहे हैं। क्या यह सिर्फ दोस्ती है या फिर इस रिश्ते में है कुछ खास? इसका जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन फिलहाल RJ महवश और चहल का नाम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है!