



मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर मचा बवाल, भाई मोहम्मद जैद ने दिया करारा जवाब
मौलाना रजवी बोले- “शरीयत की नजर में शमी गुनहगार”, जैद ने कहा- “ऐसे बयान सिर्फ टीआरपी के लिए”
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने पर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो शरीयत के मुताबिक गुनाह है।
मौलाना ने कहा कि रोजा इस्लाम के अनिवार्य फर्जों में से एक है और अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति इसे नहीं रखता तो वह अपराधी होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शमी का मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीना लोगों के लिए गलत संदेश देता है और उन्हें खुदा को इसका जवाब देना होगा।
इस बयान पर शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सिर्फ टीआरपी के लिए दिए जाते हैं। जैद ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई खिलाड़ी टीम के अधीन है और किसी यात्रा पर है, तो इस्लाम में उसे रोजे में छूट दी गई है। उन्होंने मौलाना के बयान को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक बेवजह का विवाद खड़ा करने की कोशिश है।