जयपुर(BNE ) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश भर में नाराजगी व्याप्त है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे है। आज जयपुर में यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में हजारो कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट इस विरोध प्रदर्शन को लीड करते हुए दिखाई दिए। इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफ़ा माँगा और देश से मांफी मांगने के लिए कहा.प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं , वाटर केनेन तक का भी इस्तेमाल किया।