



“हमने ठीक कर दिया!” – न्यूयॉर्क टाइम्स पर अमेरिका का फूटा गुस्सा, पहलगाम हमले को बताया ‘आतंकी हमला’
भारत विरोधी रिपोर्टिंग पर अमेरिकी संसद की विदेश समिति ने लगाई लताड़, न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडलाइन को काटकर खुद लिखा ‘Terrorist’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। इस दर्दनाक हमले में 24 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर अमेरिका ने भारत के साथ खुलकर खड़े होने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदमों को पूरा समर्थन दिया।
लेकिन इसी बीच अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक विवादित रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसने अमेरिका की ही सरकार को नाराज़ कर दिया। रिपोर्ट में हमलावरों को ‘मिलिटेंट्स’ और ‘गनमैन’ कहकर संबोधित किया गया, जिससे हमले की गंभीरता को हल्का दिखाने की कोशिश हुई।
इस पर अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की कटिंग साझा करते हुए लिखा—“हमने ठीक कर दिया!” समिति ने हेडलाइन में ‘मिलिटेंट्स’ शब्द को काटकर उसकी जगह bold में ‘Terrorists’ लिखा और कहा, “ये हमला साफ तौर पर आतंकवाद था। फिर चाहे भारत हो या इज़रायल, आतंकियों को आतंकवादी ही कहा जाना चाहिए।”
अमेरिका की इस सख्त प्रतिक्रिया को न्यूयॉर्क टाइम्स की भारत विरोधी पत्रकारिता पर करारा तमाचा माना जा रहा है। विदेश समिति के इस कदम को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है। भारत के लिए ये न सिर्फ वैश्विक समर्थन का संकेत है, बल्कि यह भी साबित करता है कि अब दुनिया आतंकवाद पर दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेगी।