



विराट कोहली के नाम जुड़ेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड! टी20 में 100 फिफ्टी के बेहद करीब
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोहली बना सकते हैं खास मुकाम, भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बनेंगे
आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि की दहलीज़ पर खड़े हैं। गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर कोहली ने 50 रन बनाए, तो वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अब तक कोहली ने इस सीजन में चार पारियों में 164 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। अगर उनका बल्ला दिल्ली के खिलाफ चलता है, तो वह डेविड वॉर्नर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ होंगे। वॉर्नर अब तक 108 टी20 फिफ्टी लगा चुके हैं।
कोहली की अगुवाई में आरसीबी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने इस सीजन चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस मैच में टीम घरेलू मैदान पर पहली जीत के इरादे से उतरेगी।
विराट के बाद इस लिस्ट में बाबर आजम (90 अर्धशतक), क्रिस गेल (88) और जोस बटलर (86) जैसे नाम हैं। ऐसे में कोहली का यह संभावित रिकॉर्ड क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा साबित हो सकता है।