



कन्नौज: छिबरामऊ में लाठीचार्ज के आरोपियों के सिर्फ तबादले से खुश नही है वैश्य महासभा
योगी से मिलकर करेंगे बर्खास्तगी की मांग
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(BNE)बुखार पीड़ित छात्रा की गलत इंजेक्शन से मौत के बाद पुलिस के लाठीचार्ज का मामला शांत नहीं हो रहा है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बर्बर लाठीचार्ज के आरोपी सीओ और इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की। इस मामले को लेकर वह लोग सीएम योगी से मुलाकात भी करेंगे।
छिबरामऊ क्षेत्र के बेहटा खास गांव के रहने वाले राजेश गुप्ता की 15 साल की बेटी की डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 18 मई को मौत हो गई थी। आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भीड़ ने हंगामा किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें छात्रा के परिजन भी चोटिल हो गए। इसके बाद 19 मई को भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 2 दिनों में 4 चार बार पुलिस ने भीड़ पर बर्बरता की। ज्ञात- अज्ञात 160 लोगों पर मुकदमा लिखा गया जिनमे मृतका के पिता और भाई भी शामिल हैं।
इस मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा विधायक अर्चना पांडेय, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता और जनप्रतिनिधि राजेश गुप्ता के घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस का एक्शन दिखाई दिया और आरोपी डॉक्टर वैभव दुबे व कम्पाउडर उत्कर्ष राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाल को क्राइम ब्रांच में भेजा गया
इसके बाद कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया जबकि अतिरिक्त निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। लाठीचार्ज के मामले में सीओ सिटी कमलेश कुमार पर भी कार्यवाही की मांग उठी, लेकिन इसे संयोग ही कहा जायेगा कि बीते कई माह से अपने तबादले की पैरवी में जुटे डिप्टी एसपी कमलेश कुमार वार्षिक तबादला सूची जारी होते ही कामयाब हो गए और आगरा ज़ोन के लिए प्रयासरत उनका तबादला अलीगढ़ जिले के लिए कर दिया गया। छिबरामऊ के सीओ मनोज कुमार सिंह भी तबादला एक्सप्रेस पर सवार होकर सम्भल पहुंच गए।
ट्रांसफर से लोगों में नाराजगी
लाठीचार्ज के आरोपी पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर से वैश्य समाज के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि इस मामले में इंस्पेक्टर और सीओ की बर्खास्तगी होनी चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक वह लोग शांत नहीं बैठेंगे। मृतक छात्रा के घर पहुंच कर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
राजेश गुप्ता के यहां संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉ. बिनोद गुप्ता व प्रदेश मंत्री अनिल गुप्ता ने कहा कि 26 मई को वह लोग लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और दोषी पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में चल रहे अवैध अस्पतालों के मामले में जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग भी रखेंगे।