



शूटिंग के बाद घर वापस लौट रही थी वापस , कांदिवली में हुई दुर्घटना
मुंबई (BNE )मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का शुक्रवार रात उस समय एक्सीडेंट हो गया जब वह शूटिंग कर घर वापस लौट रही थी। इस एक्सीडेंट में कार ने 2 मजदूरों को बुरी तरह कुचल दिया ,जिसमे एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर हो गई और दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक भी इसमें बुरी तरह से घायल हो गया है .इस दुर्घटना में कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
उर्मिला कानेटकर की कार ने मजदूरों को कुचला
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. उर्मिला बीती रात शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, टक्कर तेज होने की वजह से दोनों मजदूर में एक की मौत हो गई .
हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक उर्मिला कानेटकर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हादसे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कार दुर्घटना के पीछे असली वजह क्या था, और उर्मिला कानेटकर पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.