



एलन मस्क और एयरटेल की बड़ी डील! भारत में जल्द शुरू होगा स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट
दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचेगा, शेयर बाजार में भी दिखा असर
नई दिल्ली: भारतीय एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है, जिसके तहत भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक जल्द ही लॉन्च होने वाली है। यह डील भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देने वाली है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड सेवाएं सीमित हैं।
शेयर बाजार में आया उछाल
इस बड़ी घोषणा के बाद एयरटेल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 3% तक चढ़ गए और 1676.10 रुपये तक पहुंच गए। निवेशकों की ओर से इसे एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
कैसे काम करेगा स्टारलिंक इंटरनेट?
स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम के जरिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं भारत में उन क्षेत्रों तक पहुंचेंगी, जहां अब तक इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर रही है। एयरटेल अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक उपकरण भी पेश कर सकता है, जिससे ग्राहकों को इस नई तकनीक से जुड़ने का मौका मिलेगा।
एयरटेल की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा
एयरटेल पहले से ही सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए यूटेलसैट वनवेब के साथ साझेदारी कर चुका है, और अब स्टारलिंक के जुड़ने से इसका कवरेज और मजबूत होगा। यह सौदा भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे व्यवसायों और स्थानीय समुदायों को तेजी से इंटरनेट सेवा मिलेगी और नई संभावनाएं खुलेंगी।
हालांकि, इस डील को अंतिम रूप देने के लिए स्पेसएक्स को भारत में रेगुलेटरी मंजूरी लेनी होगी। लेकिन एक बात साफ है – इस समझौते के बाद भारत में इंटरनेट सेवाओं का परिदृश्य पूरी तरह बदल सकता है!