



अमेरिका में सनसनी: ट्रंप की हत्या की साजिश में किशोर आरोपी, माता-पिता की भी ली जान
17 वर्षीय निकिता कैसाप पर दोहरे हत्याकांड के साथ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश और सरकार को गिराने की योजना का आरोप
अमेरिका के विस्कॉनसिन राज्य से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 17 वर्षीय किशोर निकिता कैसाप पर न केवल अपने माता-पिता की हत्या का आरोप है, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने और अमेरिकी सरकार को गिराने की योजना बनाने का भी गंभीर आरोप लगा है।
हाल में जारी एक संघीय वारंट के अनुसार, कैसाप ने फरवरी में मिलवाउकी में अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की बेरहमी से हत्या की थी और फिर वहां से 14,000 डॉलर नकद लेकर फरार हो गया था। उसे बाद में कंसास से गिरफ्तार किया गया।
संघीय जांचकर्ताओं के अनुसार, कैसाप का मकसद पैसे जुटाकर ट्रंप की हत्या और सरकार को उखाड़ फेंकना था। उसने ड्रोन और विस्फोटक खरीदने की योजना बनाई थी और अपनी इस खतरनाक योजना को एक रूसी वक्ता सहित अन्य लोगों से साझा भी किया था।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी किशोर ने एडॉल्फ हिटलर की तारीफ करते हुए यहूदी विरोधी घोषणापत्र लिखा था, जिसमें उसने अपने इरादों का विस्तार से खुलासा किया। इस तीन पन्नों के घोषणापत्र में ट्रंप की हत्या और राजनीतिक तख्तापलट जैसी साजिशों का ज़िक्र है।
मामला अब संघीय अदालत में है और अगर दोष सिद्ध हुआ तो कैसाप को उम्रकैद या मृत्युदंड जैसी सख्त सज़ा का सामना करना पड़ सकता है। यह मामला अमेरिका में राजनीतिक चरमपंथ और किशोर अपराध के खतरनाक मेल की तरफ इशारा करता है।