



सनी देओल ने किया ‘जाट 2’ का ऐलान, पहले भाग की धीमी कमाई के बावजूद मेकर्स का बड़ा दांव!
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर रही सुस्त, फिर भी गोपीचंद मालिनेनी और सनी देओल की जोड़ी लौटेगी नए मिशन के साथ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने एक बार फिर धमाका कर दिया है! उन्होंने निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ अपनी हालिया एक्शन फिल्म ‘जाट’ के सीक्वल ‘जाट 2’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह घोषणा तब आई है जब फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खैर भी नजर आए थे। हालांकि फिल्म ने भारत में अब तक लगभग ₹57.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹75 करोड़ की कमाई की है, जो उम्मीद से काफी कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म का ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल है।
इसके बावजूद, सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जाट 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जाट एक नए मिशन पर!” इससे यह साफ है कि मेकर्स को फिल्म की फ्रेंचाइज़ी पर भरोसा है और वे दर्शकों को एक और जोरदार एक्शन पैकेज देने की तैयारी में हैं।
‘जाट 2’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी मिलकर करेंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जाट 2 पहले भाग की कमियों को दूर कर सनी देओल के करियर को नई उड़ान दे पाएगी या नहीं।
फिलहाल, इस खबर से एक बात तो तय है—सनी देओल अभी थमे नहीं हैं, ‘जाट’ की वापसी और भी दमदार होने वाली है!