



सुनीता विलियम्स फिर अटकीं अंतरिक्ष में, NASA की लॉन्चिंग टली!
Trump-Musk भी नहीं ला सके धरती पर, अब 17 मार्च पर टिकी निगाहें
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की धरती पर वापसी एक बार फिर अटक गई है। बीते नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे दोनों यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए NASA ने “क्रू-10” मिशन की लॉन्चिंग की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे टालना पड़ा।
NASA का कहना है कि क्रू-10 के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने की वजह से इसकी लॉन्चिंग नहीं हो सकी। अब 17 मार्च को एक बार फिर इसे लॉन्च करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन इसमें मौसम सहित अन्य कारकों की भी अहम भूमिका होगी।
Trump और Musk भी आए मिशन में आगे
सुनीता और बुच की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क भी इस मिशन में शामिल हो चुके हैं। ट्रंप ने जो बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बाइडन ने सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में “फंसा” दिया। उन्होंने एलन मस्क से बातचीत कर मदद मांगी, जिसके बाद स्पेसएक्स ने मिशन पर काम शुरू किया।
NASA ने पहले ही साफ कर दिया था कि क्रू-9 तभी धरती पर लौट सकता है, जब अंतरिक्ष में क्रू-10 पहुंच जाएगा। अब सबकी नजरें 17 मार्च पर टिकी हैं, जब NASA दोबारा इस लॉन्च की कोशिश करेगा। क्या इस बार सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी होगी या फिर उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा?