



ट्रंप के टैरिफ से बौखलाया चीन, जिनपिंग का तीन देशों का तूफानी दौरा शुरू – क्या भारत भी एजेंडे में है?
दक्षिण-पूर्व एशिया के पड़ोसियों को साधने में जुटे जिनपिंग, अमेरिका के प्रहारों से बचने की रणनीति शुरू
बीजिंग/नई दिल्ली – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति से चीन की नींद उड़ी हुई है। 145% तक पहुंच चुके टैरिफ के जवाब में अब चीन ने कूटनीतिक मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया के तूफानी दौरे पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा का मकसद इन देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाकर अमेरिकी दबाव को कम करना है।
गौरतलब है कि ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से ये तीनों देश भी प्रभावित हैं—कंबोडिया पर 49%, वियतनाम पर 46% और मलेशिया पर 24% टैक्स लगा है। ऐसे में ये देश खुद को भी इस शिकंजे से बचाने में जुटे हैं।
चीनी नेतृत्व अब अपने करीबी पड़ोसियों को साधने में लगा है, क्योंकि अमेरिका और ASEAN के साथ चीन की दूरी बढ़ती जा रही है। वहीं भारत ने फिलहाल चीनी प्रस्तावों को खास तवज्जो नहीं दी है और रूस भी इस पूरे घटनाक्रम से बाहर दिख रहा है।
जिनपिंग की ये यात्रा ट्रंप के खिलाफ चीन की बड़ी कूटनीतिक चाल मानी जा रही है। अब सवाल उठ रहा है – क्या अगला पड़ाव भारत होगा?