सोनभद्र :पिपरी पुलिस ने साइबर फ्राड पीड़ित को 1.90 लाख रुपये वापस कराये

थाना पिपरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्राड के शिकार हुए एक व्यक्ति की 1,90,000 रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई। थाना पिपरी क्षेत्र निवासी सौरभ नंदा के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्राड के माध्यम से रकम ट्रांसफर कर ली गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस व साइबर टीम ने संबंधित बैंक से समन्वय कर धनराशि को होल्ड कराया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर राशि आवेदक के खाते में वापस कराई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सहित थाना पिपरी पुलिस व साइबर टीम की सराहना की।









