



MP CRIME :ECO वैन पर पलटा सीमेंट भरा ट्राला ,9 लोगों की मौत 2 घायल
हादसा भावपुरा गांव के पास कल्याणपुरा में हुआ. इनमें 4 बच्चे, 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है.
घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात देर रात करीब 3 बजे की है.
झाबुआ.(BNE ) एमपी के झाबुआ में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में वैन सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा एक सीमेंट से भरे ट्राला की वजह से हुआ है। यह ट्राला एक ECO वैन पर पलट गया जिसकी वजह से यह दुखद हादसा हुआ है। हादसा भावपुरा गांव के पास कल्याणपुरा में हुआ. इनमें 4 बच्चे, 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है.
मृतकों में मुकेश खपेड़ (40), उनकी पत्नी सावली (35), बेटा विनोद (16), बेटी पायल (12), मढ़ी बमनिया (38), विजय बामनीय (14), कांता बमनिया (14), रागिनी बमनिया (9) और अकली परमार (35) शामिल हैं. हादसे में पायल परमार (19) और 5 वर्षीय आशु बमनिया घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, वैन में सवार सभी लोग मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा के रहने वाले थे. थांदला और मेघनगर पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची. घायलों और मृतकों को थांदला सिविल अस्पताल और मेघनगर अस्पताल ले जाया गया. झाबुआ के एसपी पदम विलोचन शुक्ला ने बताया, मेघनगर के पास सीमेंट से भरा ट्रॉला पलटकर ईको वैन पर गिर गया. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, दो घायल हैं. घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात देर रात करीब 3 बजे की है.