



यरूशलम में दहशत: यमन से दागी गई मिसाइल के बाद गूंजे सायरन
यरूशलम: बृहस्पतिवार को यरूशलम और इजराइल के अन्य हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन गूंज उठे। इजराइली सेना के मुताबिक, यह अलर्ट यमन से दागी गई मिसाइल के कारण जारी किया गया।
इस हमले से कुछ ही घंटे पहले, इजराइल ने दावा किया था कि उसकी सेना ने हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक अन्य मिसाइल को मार गिराया था। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह हमास और इजराइल के बीच अस्थाई संघर्ष-विराम खत्म होने के बाद फिर से इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं।
मध्य-पूर्व में पहले से ही तनाव चरम पर है, और इस मिसाइल हमले के बाद हालात और बिगड़ने की आशंका है। इजराइली सेना सतर्क है और जवाबी कार्रवाई के लिए रणनीति बना रही है।