



शेख हसीना की बेटी की मुश्किलें बढ़ीं: गुलशन स्थित फ्लैट जब्त, इंटरपोल रेड नोटिस की तैयारी
ढाका कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों में साइमा वाजेद पुतुल की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया, इंटरपोल से हसीना समेत 12 लोगों पर रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध
बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ढाका की एक अदालत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद पुतुल के गुलशन स्थित आलीशान फ्लैट को जब्त करने का आदेश दे दिया है। यह आदेश भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया।
प्रथोम आलो अखबार के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश मोहम्मद जाकिर हुसैन गालिब ने आदेश में कहा कि पुतुल के खिलाफ अवैध रूप से धन एकत्र करने की जांच चल रही है और फ्लैट को बेचे या ट्रांसफर किए जाने से रोकने के लिए जब्ती जरूरी है।
इससे पहले 5 मार्च को भी इसी अदालत ने पुतुल द्वारा स्थापित सुचोना फाउंडेशन के 14 बैंक खातों में जमा 483.5 मिलियन टका को फ्रीज करने का आदेश दिया था।
इतना ही नहीं, अदालत ने पुतुल के खिलाफ पूर्वाचल में एक प्लॉट आवंटन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में इंटरपोल से गिरफ्तारी वारंट जारी करने को भी कहा है। साथ ही, बांग्लादेश सरकार ने इंटरपोल से शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ जारी करने की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, इन पर यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को अस्थिर करने और देश में अशांति फैलाने की साजिश का आरोप है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस राजनीतिक तूफान में अगला कदम क्या होगा।