



PATNA :पलायन ,बेरोजगारी मुद्दों पर पदयात्रा निकाल रहे कन्हैया कुमार समर्थकों समेत पुलिस गिरफ्त में
सीएम आवास घेरने जा रहे थे कन्हैया कुमार के साथ सैकड़ों समर्थक
पटना पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया।
पटना (BNE )-बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा निकाल रहे NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये लोग सीएम आवास घेरने जा रहे थे। इस दौरान पटना पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया।
सीएम आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले समझाया बुझाया गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास जाने का जिद करने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें रोकने का काम किया। इस दौरान पटना की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन देखने को मिला। कन्हैया कुमार आज सदाकत आश्रम से निकलने के बाद अपनी यात्रा के दौरान सीएम हाउस तक जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको रोक दिया।