



NEW DELHI(BNE)हिंडनबर्ग मामले में Adani Group को बड़ी राहत,SEBI ने दी क्लीनचिट; सभी आरोप खारिज
अदाणी समूह पर लगाए गए इनसाइडर ट्रेडिंग और शेयरों में हेरफेर जैसे गंभीर आरोप साबित नहीं हुए हैं।
NEW DELHI(BNE) भारत के दिग्गज उद्योगपति ,कारोबारी गौतम अडानी के लिए आज की एक अच्छी खबर है। करीब 20 महीने की जाँच के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हिंडनबर्ग मामले में अदाणी समूह को क्लीनचिट दे दी है। शेयर बाजार नियामक संस्था ने अपने अंतिम आदेश में कहा है कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग द्वारा अदाणी समूह पर लगाए गए इनसाइडर ट्रेडिंग और शेयरों में हेरफेर जैसे गंभीर आरोप साबित नहीं हुए हैं।
सेबी ने 18 सितंबर को पारित अपने अंतिम आदेश में गौतम अदाणी, उनके भाई राजेश अदाणी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर और एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज सहित सभी को दोषमुक्त कर दिया है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा, “मुझे लगता है कि नोटिसियों (अदाणी समूह) के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए, उन पर किसी भी तरह की देनदारी या जुर्माने का सवाल ही नहीं उठता।”
यह मामला 24 जनवरी, 2023 को शुरू हुआ था, जब अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह के खिलाफ एक विस्फोटक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट ने भारतीय शेयर बाजार में भूचाल ला दिया था। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करने, अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने और फंड ट्रांसफर के लिए ऑफशोर टैक्स हेवन (विदेशों में स्थित टैक्स बचाने वाली जगहें) और शेल कंपनियों का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदाणी समूह से जुड़ी संस्थाएं विदेशों के रास्ते फंड निकालकर वापस समूह की लिस्टेड कंपनियों में निवेश करती थीं, ताकि शेयरों की कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाया जा सके।
इस फैसले को अदाणी समूह के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे समूह के शेयरों और निवेशकों के भरोसे पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।