



भारत के पहले चुनाव आयुक्त बनेंगे सैफ अली खान, राहुल ढोलकिया की पीरियड ड्रामा से करेंगे इतिहास को जीवंत!
‘ज्वेल थीफ’ के बाद सैफ निभाएंगे सुकुमार सेन का किरदार, प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल भी आएंगे साथ नजर
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर इतिहास को पर्दे पर जीवंत करने को तैयार हैं। जहां एक तरफ उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ वे निर्देशक राहुल ढोलकिया की अगली पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सैफ भारत के पहले चुनाव मुख्य आयुक्त सुकुमार सेन की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म भारत के पहले आम चुनाव, जो अक्टूबर 1951 से फरवरी 1952 के बीच हुआ था, की योजना और संघर्षों को बारीकी से पेश करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मुंबई समेत कई शहरों में की जाएगी, और इसकी भव्यता को दर्शाने के लिए 1950 के दशक के भारत की झलक दिखाने वाले भव्य सेट्स तैयार किए जा रहे हैं।
फिल्म में सैफ के साथ प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक ड्रामा का निर्माण निखिल आडवाणी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने फिल्म में एक धमाकेदार सीक्वेंस की शूटिंग भी पूरी की है और मई के अंत तक फिल्म के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।
जहां सैफ ‘ज्वेल थीफ’ में थ्रिल और एक्शन का तड़का लेकर आ रहे हैं, वहीं राहुल ढोलकिया की यह नई फिल्म उन्हें एक गंभीर और ऐतिहासिक किरदार में पेश करेगी, जो भारतीय लोकतंत्र की नींव को दर्शकों के सामने लाएगा।