



Robert Vadra :जमीन सौदा मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रोबर्ट वाड्रा
Robert वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया।
उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग निवारण कानून (PMLA) के तहत बयान देने के लिए बुलाया गया है-ED
नयी दिल्ली(BNE )कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी के पति और कारोबारी रोबर्ट बाड्रा मंगलवार को हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदा से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पैदल पहुंचे। उनके साथ पैदल -पैदल ही मीडियाकर्मी भी साथ साथ चल रहे थे। आपको बता दें कि वाड्रा दो किलोमीटर का फासला अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ पैदल तय करते हुए दिल्ली के सुजान सिंह पार्क स्थित आवास से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे।
मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।
वाद्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया। उन्होंने कहा कि जब भी वह अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर आवाज उठाते हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को भी संसद में बोलने से रोका गया।
ईडी सूत्रों के मुताबिक वाद्रा को पहले 8 अप्रैल को पेश होने का नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने नई तारीख की मांग की थी। अब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग निवारण कानून (PMLA) के तहत बयान देने के लिए बुलाया गया है।