



PM मोदी से बोहरा समुदाय की धमाकेदार मुलाकात! वक्फ कानून को बताया ‘क्रांतिकारी कदम’
‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन पर जताया भरोसा, कहा- PM मोदी की सोच से खुद को जुड़ा पाते हैं
दिल्ली में आज राजनीति और समाज की गर्माहट उस वक्त और तेज़ हो गई जब दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मौके पर समुदाय ने वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए PM मोदी का दिल से धन्यवाद किया। बोहरा नेताओं ने इसे “ऐतिहासिक और लंबे समय से प्रतीक्षित कदम” करार दिया।
सिर्फ धन्यवाद ही नहीं, बल्कि बोहरा समुदाय ने PM मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के विजन पर भी पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि यह सोच उनकी जीवनशैली और विचारधारा से मेल खाती है। इस अहम मुलाकात में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस संवाद को और भी गंभीरता दी।
अब अगर बात करें बोहरा समुदाय की, तो ये नाम आया है गुजराती शब्द ‘वाहौरौ’ से, जिसका मतलब होता है ‘व्यापार करना’। शिया मुसलमानों का ये संप्रदाय मिस्र और यमन से होते हुए भारत आया और गुजरात में गहराई से बस गया। 1539 के बाद इस समुदाय की धार्मिक सीट यमन से भारत के पाटन ज़िले के सिद्धपुर में स्थापित की गई।
ध्यान देने वाली बात ये है कि चाहे वो सुन्नी बोहरा हों या शिया दाऊदी बोहरा, दोनों का दिल भारत में बसता है। आज की मुलाकात ने ये साफ कर दिया कि PM मोदी का जादू अब अल्पसंख्यकों के दिलों पर भी छा रहा है।
अब देखना ये होगा कि ये मुलाकात आगे क्या राजनीतिक रंग लाती है!