



ट्रंप को झटका: कर कटौती विधेयक पर रिपब्लिकन सांसदों ने ही जताया संदेह
बजट ढांचे पर मतदान स्थगित, स्पीकर माइक जॉनसन ने दी चेतावनी – ‘हमें अपना काम करने दो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से कर कटौती विधेयक को लेकर करारा झटका लगा है। बुधवार देर रात अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रस्तावित बजट ढांचे पर मतदान को अचानक स्थगित कर दिया गया, क्योंकि पार्टी के अंदर ही इस विधेयक को लेकर गंभीर मतभेद उभर आए।
सांसदों ने अरबों डॉलर की कर छूट की अनुमति देने वाले प्रस्ताव पर सवाल खड़े किए, विशेषकर तब जब इसमें सरकारी खर्च में किसी बड़ी कटौती का उल्लेख नहीं था। ट्रंप द्वारा इसे ‘बड़ा, सुंदर विधेयक’ कहे जाने के बावजूद रिपब्लिकन सदस्य आशंकित नजर आए।
स्पीकर माइक जॉनसन ने पार्टी के सांसदों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे राष्ट्रपति की अवहेलना न करें और विधेयक में अवरोध न डालें। यह विधेयक ट्रंप के राजनीतिक एजेंडे में प्रमुख स्थान रखता है, जिसमें कर कटौती, सीमित संघीय सरकार और सामूहिक निर्वासन जैसे मुद्दे शामिल हैं।
करीब एक घंटे की लंबी बैठक के बाद जॉनसन ने मीडिया से कहा, “हम पर संदेह न करें। हमें अपना काम करने दीजिए।” उन्होंने बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराने का संकल्प भी दोहराया।
विधेयक पर मतदान में देरी और पार्टी के अंदर विरोध के स्वर, ट्रंप की नीतियों और रिपब्लिकन एजेंडे के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखे जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पार्टी की एकजुटता टूटती है, तो आगामी चुनावों में इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं।