एक्स पर पोस्ट कर दी बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं की
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की सफल सर्जरी और उनके तेजी से स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर की है। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उनके जल्द पूर्ण रूप से ठीक होने की कामना की।
79 वर्षीय राष्ट्रपति लूला को गंभीर सिरदर्द की शिकायत के बाद हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई। उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से स्वास्थ्य बुलेटिन साझा किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की सर्जरी सफल रही और वह ठीक होने की राह पर हैं। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
राष्ट्रपति लूला ने स्वास्थ्य संबंधी अपडेट देते हुए सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। भारत और ब्राजील के बीच प्रगाढ़ संबंधों के प्रतीकस्वरूप प्रधानमंत्री मोदी की यह शुभकामना दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और सुदृढ़ करती है।