![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
prashant kishore arrest:बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन,समर्थकों में नाराजगी
prashant kishore arrest:पटना (BNE ) पटना के गाँधी मैदान में में जन स्वराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा में हुयी कथित धांधली को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे पटना पुलिस ने गाँधी मैदान पहुंचकर प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया ,जब पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया तब वह कम्बल ओढ़े हुए सो रहे थे। प्रशांत किशोर को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है। इस गिरफ़्तारी को लेकर प्रशांत किशोर के समर्थकों ने नराजगी जाहिर की है।prashant kishore arrest
प्रशांत किशोर को आमरण स्थल से हटाते हुए ऍतना पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के लाकहों छात्रों का भविष्य अन्धकार में नहीं झोकने देंगे। प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे है।prashant kishore arrest