



पंत पर 12 लाख का जुर्माना, दिग्वेश राठी की दोहराई ‘नोटबुक स्टाइल’ फिर पड़ी भारी
धीमी ओवर गति के कारण कप्तान पंत पर कार्रवाई, राठी को आचार संहिता उल्लंघन पर लगातार दूसरी बार गंवानी पड़ी आधी मैच फीस
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और स्पिनर दिग्वेश राठी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के चलते पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के नियमों के अनुसार, किसी भी गेंदबाजी टीम को 20 ओवर 90 मिनट के भीतर पूरे करने होते हैं। लखनऊ की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी, जिस कारण अंतिम ओवर में टीम को 30 गज के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा।
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह ऋषभ पंत की टीम का सीजन का पहला ऐसा अपराध था, इसलिए उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन करने के चलते लगातार दूसरी बार अपनी आधी मैच फीस गंवानी पड़ी है। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से ‘नोटबुक लिखने’ की मशहूर शैली में जश्न मनाया। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इसी अंदाज़ में जश्न मनाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ा था।
बीसीसीआई के अनुसार, राठी पर अनुच्छेद 2.5 के तहत यह दूसरा अपराध है और उनके खाते में अब दो डिमैरिट अंक दर्ज हो चुके हैं। अगर ऐसे उल्लंघन दोहराए जाते हैं, तो आगे और कड़ी सजा हो सकती है।