



डिवाइडर क्रॉस कर रहे ट्रेलर की तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार से भिड़ंत की वजह से हुआ हादसा
सोनभद्र (BNE ) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की दर्नाक मौत हो गयी एवं अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताविक यह हादसा उस वक्त हुआ है जब डिवाइडर क्रॉस कर रहे ट्रेलर की तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार से भिड़ंत हो गई। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताविक यह मामला सोनभद्र के हाथी नाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास का है, जहां एक ट्रेलर और छत्तीसगढ़ से आ रही क्रेटा कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेलर अचानक लेन बदलकर डिवाइडर क्रॉस कर रहा था, तभी सामने से आ रही कार से उसकी जबरदस्त भिडंत हो गई।
:
Tragic accident: Speeding Creta car collides with trailer, 6 killed and 3 badly injured :
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को अपने बचाव का कोई मौका नहीं मिला और कार ट्रेलर से टकराते हुए सीधे एक घर में घुस गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। ट्रेलर के ड्राइवर की भी जान चली गई। वहीं, खड़े एक ट्रक का ड्राइवर भी इस घटना की चपेट में आ गया जिसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।