



NEW DELHI :वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर सदन में गरजे राहुल गांधी,चर्चा कराये जाने की मांग की
देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्षी दल वोटर लिस्ट पर सवाल उठा रहा है.
नई दिल्ली.(BNE ) कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने सोमवार को लोकसभा सदन में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर आरोप लगाते हुए सदन में इसकी चर्चा कराये जाने की मांग की।उन्होंने लोकसभा में कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्षी दल वोटर लिस्ट पर सवाल उठा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि अंधेर हो गया है, इसलिए लोकसभा स्पीकर वोटर लिस्ट पर चर्चा कराए, ताकि मुद्दे का सच सामने आ सके और जनता भी इसे समझ सके.