



NEW DELHI :आज से पूरे देश में लागू हुआ वक्फ कानून ,बंगाल में गाड़ियां फूंकी
नई दिल्ली(BNE )- केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया वक्फ (संशोधन ) कानून आज से देशभर में लागू हो गया है। इस विधेयक के विरोध में बंगाल में प्रदर्शन हिंसक हो गया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को फूंक दिया है. वहीं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी (केविएट) लगाई है, जिसमें कहा गया है कि वक्फ (संशोधन) कानून 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई भी आदेश देने से पहले कोर्ट उसकी बात जरूर सुने। वहीं, दूसरी तरफ ।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया। जहां प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
प्रदर्शनकारी वक्फ बिल के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे और उनकी मांग थी कि इसे तुरंत वापस लिया जाए। जब पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर पुलिस पर ईंटें फेंकी और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार वक्फ कानून को वापस ले।
बता दें कि अब तक इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 10 से ज्यादा याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। इन याचिकाओं में जमीअत उलेमा-ए-हिंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कुछ राजनीतिक नेताओं की याचिकाएं भी शामिल हैं। ये सभी याचिकाएं वक्फ कानून 2025 की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठा रही हैं