



NEW DELHI-सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स पर लगी रोक को हटाया
समिति ने फिल्म को 6 कट के साथ रिलीज की अनुमति दी है.
नई दिल्ली (BNE ) सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स पर लगी रोक को हटा दिया है। कोर्ट ने फिल्म को लेकर एक समिति गठित की थी ,इस समिति ने फिल्म को 6 कट के साथ रिलीज की अनुमति दी है.। सुप्रीम कोर्ट को 21 जुलाई को सूचित किया गया था कि केंद्र की समिति ने उसके पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आदेश पारित किया था और तुषार मेहता ने दलील दी थी कि सक्षम प्राधिकारी की ओर से सुझाई गई बातों के अलावा कोई भी आगे की कार्रवाई अनुच्छेद 19 का उल्लंघन होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस अदालत ने गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उचित आदेश पारित करना दिल्ली हाईकोर्ट पर निर्भर है। उदयपुर फाइल्स फिल्म राजस्थान के दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर पर आधारित होने का दावा करते हुए इसका विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दिल्ली हाईकोर्ट भेजा है याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में दलीलें देने को कहा है।