



NEW DELHI-नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी अमेरिका में हुए गिरफ्तार ,भारत लाने की कवायद तेज हुयी
सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है
नई दिल्ली (BNE) भारत सरकार की मांग पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर 4 जुलाई को अमेरिकी अधिकारियों ने नेहल मोदी को हिरासत में लिया।वह बेल्जियम का नागरिक है और लंबे समय से अमेरिकी सरजमीं पर रह रहा है. नेहल मोदी . पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के छोटे भाई हैं।
.
सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, नेहल मोदी ने रेड कॉर्नर नोटिस को रद्द करवाने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिली, नेहल पर आरोप है कि उसने नीरव मोदी की मदद करते हुए सबूत नष्ट करवाए, गवाहों को डराया और जांच को बाधित करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि नेहल ने हजारों करोड़ की ब्लैक मनी को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए विदेशी कंपनियों के माध्यम से घुमाया और कई शेल कंपनियों के जरिए पैसे को बाहर भेजा.
17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, जिसमें नेहल की ओर से जमानत याचिका दाखिल की जा सकती है. हालांकि अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे जमानत का विरोध करेंगे.
क्या है पीएनबी स्कैम
बता दें कि पीएनबी घोटाला करीब ?13,500 करोड़ रुपये का है, जिसमें से ?6,498.20 करोड़ नीरव मोदी पर और ?7,080.86 करोड़ उसके मामा मेहुल चोकसी पर गबन का आरोप है. दोनों जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गए थे, ठीक उस समय जब घोटाले की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक ने एजेंसियों को दी थी. नीरव मोदी मार्च 2019 से लंदन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. वहीं मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है और अपनी नागरिकता को लेकर अलग कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.