ग्रैंडस्लैम विजेता का बड़ा बयान: “उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी तो खेल छोड़ दूंगी”
चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने टेनिस को अलविदा कहने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे तो वह खेल छोड़ने पर विचार करेंगी।
चोट के बाद वापसी और नई चुनौतियां
27 वर्षीय ओसाका अक्टूबर में चाइना ओपन के दौरान पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। अब वह ऑकलैंड में एएसबी टेनिस क्लासिक के पहले दौर में इस्राइल की लिना ग्लूश्को के खिलाफ मैच से वापसी कर रही हैं।
परफॉर्मेंस और निजी जीवन का संतुलन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओसाका ने कहा, “अगर मैं अपनी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई तो मैं खेलती नहीं रहूंगी। इस वक्त मैं अपनी बेटी के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दूंगी।”
2024 के सत्र में उनका एकल रिकॉर्ड 22-17 रहा, जिसमें वह दोहा और नीदरलैंड के टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचीं। ओसाका ने अपने करियर के इस चरण को “परफॉर्मेंस और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाने की कोशिश” बताया।
टेनिस की दुनिया में उनके भविष्य को लेकर यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।










