



एम्स्टर्डम में हनीमून मना रहे नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला, मुस्कुराते हुए तस्वीरें वायरल
शादी के बाद पहली बार साथ छुट्टियां मना रहा कपल, सोशल मीडिया पर शेयर कीं खास तस्वीरें
साउथ सिनेमा के चर्चित कपल नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी हनीमून ट्रिप पर एम्स्टर्डम में समय बिता रहे हैं। शादी के तीन महीने बाद यह कपल पहली बार छुट्टियों पर निकला है, जिसकी झलक सोभिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।
हाल ही में सोभिता ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह और नागा चैतन्य यूरोप की खूबसूरत गलियों में घूमते और कैफे में ब्रेकफास्ट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सोभिता ने ग्रे स्वेटशर्ट और जींस पहनी हुई है, जबकि नागा चैतन्य सफेद टी-शर्ट और ब्लैक पफर जैकेट में नजर आ रहे हैं। दोनों ही तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह बढ़ गया है।
फूड और ट्रैवल का कर रहे लुत्फ
सोभिता और नागा अपनी इस रोमांटिक ट्रिप के दौरान एम्स्टर्डम और मैक्सिको के रेस्तरां में लजीज खाने का आनंद भी ले रहे हैं। फोटो डंप में उन्होंने अपनी पसंदीदा डिशेज़ की झलक दी है, जिसमें स्मूदी, समोसे और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं।
कपल की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस लगातार इनकी पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। यह हनीमून ट्रिप दोनों के रिश्ते को और मजबूत बनाती नजर आ रही है।