 
 
 

MUMBAI-दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन
उनके मैनेजर ने बातचीत में एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है।
उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
मुंबई (BNE ): फिल्म जगत से जुडी एक दुखद खबर मिल रही है। दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में आज 25 अक्टूबर (शनिवार) को निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने बातचीत में एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबरा भी नहीं था कि सतीश शाह के अचानक जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें घर-घर में असली पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाए ‘इंद्रवदन साराभाई’ उर्फ इंदु के किरदार ने दिलाई थी। इस कॉमेडी शो में उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा। आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स वायरल होते हैं।
गुजरात के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने FTII से पढ़ाई की थी। बॉलीवुड में उन्होंने ‘भगवान परशुराम’ से करियर शुरू किया और ‘जाने भी दो यारों’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’ जैसी कई फिल्मों में दिखे।
हालांकि, टेलीविजन इंडस्ट्री में उन्होंने जो दम-खम दिखाया, वो अभूतपूर्व था। 1984 में आया उनका सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’, आज भी याद किया जाता है। इस शो के 55 एपिसोड में सतीश ने 55 अलग-अलग किरदारों को निभाया था, जो एक रिकॉर्ड था। इसके बाद ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (माया साराभाई) संग खूब जमी।
 
	    	 
 
					





 
 




