



मुंबई (BNE ) फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुःख भरी खबर मिल रही है। सुप्रसिद्ध डायरेक्टर और रायटर रह चुके एमटी वासुदेवन नायर(91) का निधन हो गया है। उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वासुदेवन नायर का निधन 25 दिसंबर को हो गया है। अब वह हमारे बीच में नहीं है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस को धक्का लगा है, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच में नहीं है। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ी क्षति है।
पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उन्हें 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिस वजह से उनकी सेहत खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में डायरेक्टर को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने, 25 दिसंबर तो रात 10 बजे अंतिम सांस ली। बता दें, उनके फैंस उन्हें एम टी के नाम से भी जानते थे।