



मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एमिग्रेशन एक्ट-1983 के तहत पंजीकृत रोजगार एजेंटों की बैठक हुई आयोजित
प्रदेश से बाहर देश-विदेश में नौकरी के इच्छुक नागरिकों के लिये एक पोर्टल किया जाय विकसित
लखनऊ(BNE)मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एमिग्रेशन एक्ट-1983 के तहत पंजीकृत रोजगार एजेंटों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने रोजगार एजेन्टों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि माइग्रेशन विकास का महत्वपूर्ण माध्यम रहा है। यह परिवार की उन्नति का एक अच्छा माध्यम है। जो व्यक्ति किसी अन्य माध्यम से उचित और कानूनी तरीके से स्किल या बिना स्किल के माध्यम से प्रदेश के बाहर देश-विदेश में कार्य करने के लिये जा रहे हैं और वहां से कमाई का हिस्सा अपने परिवार के लिए भेज रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जाये।
उन्होंने कहा कि विदेश में कार्य करने के इच्छुक नागरिकों के लिये एक पोर्टल विकसित किया जाये और उनका उचित मार्गदर्शन किया जाये। पोर्टल पर विदेशों में रिक्त पदों और उसकी योग्यता इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी अपलोड हो, जिससे विदेश जाने वाले व्यक्ति ठगी का शिकार नहीं हो और वैध तरीके से विदेश में जीवकोपार्जन कर सके। इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्तियों को वैधानिक तरीके से विदेश भेजने की व्यवस्था भी होनी चाहिये। विदेशी भाषा का ज्ञान देने के लिये शार्ट टाइम कोर्स तैयार किया जाये।
बैठक में स्टाॅफ आफिसर रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न जनपदों से आये पंजीकृत रोजगार एजेंट आदि उपस्थित थे।