



अमित शाह 100 जन्मों के बाद भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे-मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली(BNE)- एक ओर देश विदेश में प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 की चर्चाये हो रही है, तो वहीँ दूसरी ओर, देश में सत्ता पक्ष का विरोध करने के लिए वह महाकुम्भ जैसे धार्मिक पर्व को भी नहीं छोड़ रहे है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाकुम्भ में अपने पूरे परिवार के साथ स्नान किया। अपने पोते को साधु संतो से आशीर्वाद भी दिलवाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर एक विवादस्पद बयान देकर सियासी पारा चढ़ा दिया।
दरअसल सोमवार को अमित शाह ने महाकुम्भ में स्नान किया। तो इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर निशान साधते हुए कहा कि प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान करने के बाद भी अमित शाह 100 जन्मों के बाद भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे। इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को “हिंदू विरोधी” करार दिया और पूछा कि क्या कांग्रेस अन्य धार्मिक भावनाओं का भी उसी तरह अपमान कर सकती है जैसे वह वर्षों से सनातन धर्म का अपमान करती आ रही है। अमित शाह सोमवार को चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंचे। कई हिंदू संतों और साधुओं के साथ उन्होंने इस अवसर पर भगवान की पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे।”
खड़गे ने संगम में पवित्र स्नान करने वाले बीजेपी नेताओं की आलोचना को और तेज करते हुए कहा, “बीजेपी नेता एक दौड़ में हैं, पवित्र स्नान को एक प्रतिस्पर्धा के रूप में ले रहे हैं।” उन्होंने सभा से पूछा, “अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? गंगा में डुबकी लगाने से खाना मिलता है क्या?” लेकिन जल्द ही खरगे को अपने बयान का अहसास हुआ और उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रमुख के शाह और अन्य बीजेपी नेताओं पर टिप्पणी का तुरंत जवाब दिया और कांग्रेस को “हिंदू विरोधी” करार दिया। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सनातन के खिलाफ ऐसा बयान बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस हिंदुओं और सनातन की भावनाओं का मजाक उड़ा रही है। खड़गे की टिप्पणी के लिए पूरी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।”