Mahakumbh Fire Break Out:इस्कॉन के शिविर में लगी भीषण आग ,22 टेंट जलकर हुए खाक
20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
संभवतः शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी-मुख्य अग्निशमन अधिकारी
महाकुंभ नगर(BNE ) महाकुम्भ नगर के सेक्टर 18 में स्थित इस्कॉन के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गयी। इस आग की लपटों ने करीब 20 -22 टेंट को जलाकर राख कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, ‘‘सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां रवाना की गईं और करीब आधा घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।”
उन्होंने बताया कि 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि हवा तेज होने के कारण पास के अतुलेश्वर धाम और देवी संपत्ति के कुछ शिविर भी आग की चपेट में आ गए।
शर्मा ने बताया कि इस्कॉन के शिविर में हर टेंट में एसी, ब्लोअर और हीटर लगे थे, संभवतः शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। महाकुंभ में इस्कॉन का शिविर अदाणी समूह के सहयोग से वृहद स्तर पर भंडारा संचालित किए जाने के लिए सुर्खियों में है।
महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी जिसमें 12 से अधिक शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
इसके बाद, 25 जनवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-दो में एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और इसकी चपेट में एक दूसरी कार भी आकर जल गई थी। राहत की बात रही कि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई। प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी जारी रहेगा।