



वैश्य समाज भारत के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन, वैश्य हित के लिए समर्पित संगठन

लखनऊ(BNE) वैश्य समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक उत्थान के लिए समर्पित संगठन वैश्य समाज भारत के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान तमाम वैश्य बंधु मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने केंद्रीय कार्यालय से वैश्य समाज का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा एवं सोशल मीडिया टीम यहीं से वैश्य समाज से जुड़ी समस्याओं, उनके निस्तारण सहित विभिन्न विषयों की मॉनिटरिंग करेगी। साथ ही संगठन की आगे की नीतियों, विषयों के बारे में विस्तृत शोध करके वैश्य हित में अधिक से अधिक काम करना है। वैश्य समाज भारत को वैश्य समाज का ऐसा संगठन बनाना है जिसका उद्देश्य केवल और केवल राष्ट्र और वैश्य हित होगा।
वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के पास राजनीतिक ताक़त न होने की वजह से उसका शोषण हो रहा है। सभी पार्टियों ने वैश्य समाज को बंधुआ मज़दूर समझ लिया है। वैश्य समाज को गुलामी से निकलना होगा और वैश्य समाज की ताक़त को लोग जानेंगे और समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भारत ने समस्त वैश्य समाज को एक मंच पर लाने का संकल्प लिया है और इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। तभी हमारी संयुक्त ताक़त दिखेगी एवं कोई भी राजनीतिक पार्टी हमें तभी उचित सम्मान देगी।
पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में 40 करोड़ की आबादी वाला वैश्य समाज राजनीति में किसी को भी जीरो से हीरो बनाने की क्षमता रखता है। वैश्य अपनी एकता का परिचय दें। नाम के पीछे गोत्र की जगह वैश्य लगाए। हार जीत की चिंता किए बिना चुनौती स्वीकारें और राजनीति में भागीदारी बढ़ाएं।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैश्य कुंज बिहारी अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव वैश्य डॉ. मदन लाल जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव वैश्य गंगा प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष- वैश्य अवधेश कौशल, प्रदेश महिला अध्यक्ष वैश्य कोमल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष-वैश्य अजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य राम जी गुप्ता, प्रदेश महामंत्री वैश्य प्रहलाद केशरी, प्रदेश संगठन मंत्री- वैश्य संतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमेठी- वैश्य बृजेश अग्रहरि, वैश्य आयुष अग्रहरि, वैश्य आदित्य, वैश्य चेतराम गुप्ता , वैश्य अमरनाथ गुप्ता अग्रहरि, वैश्य प्रदीप, वैश्य महावीर कोटेदार, वैश्य अजय कुमार गुप्ता, वैश्य रूबी गुप्ता कानपुर, वैश्य कल्पना गुप्ता, वैश्य राजदीप गुप्ता , वैश्य सोनी गुप्ता , वैश्य अंकुर गुप्ता, वैश्य संजीव गुप्ता, वैश्य ललित गुप्ता, वैश्य आदित्य गुप्ता, वैश्य ऋषभ गुप्ता, वैश्य चंदन महाजन, वैश्य रवीन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।