



सियाराम की रसोई’ अभियान: पुण्य स्मृतियों को मानव सेवा में रूपांतरित करने की पहल
लखनऊ, (BNE) राम राज्य के इस वर्तमान युग में हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज के सबसे निर्धन और असहाय वर्ग के सहयोग हेतु आगे आएं। यह समय है जब हम सभी मिलकर उनके जीवन में आशा, सम्मान और बुनियादी सुविधाओं का संचार कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘सियाराम की रसोई’ अभियान का शुभारंभ किया है, जिसका लक्ष्य है – जनसहयोग से प्रतिदिन गरीबों को निःशुल्क भरपेट भोजन उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा करना।
यह अभियान आमजन को यह अवसर भी प्रदान करता है कि वे अपने जन्मदिवस, विवाह वर्षगाँठ, पुण्यतिथि जैसे “कभी खुशी कभी ग़म” के जीवन क्षणों को जरूरतमंदों की सेवा के माध्यम से सार्थक बना सकें। जनहित में योगदान के निम्नलिखित तरीके उपलब्ध हैं – ऑनलाइन दान के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करना। खाद्य सामग्री (जैसे अनाज, दालें, फल, सब्जियाँ, ताजा दूध आदि) का दान ट्रस्ट के समृद्धि केंद्र में जमा कराना।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक भोजन वितरण कार्यक्रम में, दानदाता की स्मृति तिथि या विशेष अवसर की सार्वजनिक घोषणा की जाती है, जिससे उन्हें उपस्थित साधकों से आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त होती हैं।
इसी क्रम में, गणेश प्रसाद शाह, निवासी मकान संख्या 5, मानस एनक्लेव, इंदिरा नगर, लखनऊ, ने अपनी पत्नी स्वर्गीय माधुरी शाह जी की चतुर्थ माह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘सियाराम की रसोई’ योजना के अंतर्गत ₹5100/- का दान प्रदान किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आज़ाद बाल विद्या मंदिर, महामाया नगर, तकरोही, इंदिरा नगर, लखनऊ में 220 लाभार्थियों को फल एवं फ्रूटी वितरित कर उन्होंने एक प्रेरणादायी सेवा कार्य किया।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, गणेश प्रसाद शाह जी तथा उनके परिवार के इस पुण्य प्रयास हेतु हार्दिक आभार प्रकट करता है तथा स्वर्गीय माधुरी शाह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस गरिमामयी अवसर पर गणेश प्रसाद शाह, ऋषि शाह, डॉ. सिद्धार्थ शाह, आदिल शाह, विद्यालय के प्रबंधक संतोष वर्मा, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे।
—