



LUCKNOW-संगठन सृजन अभियान के तहत फूंक दिया 2027 के रण का बिगुल-अविनाश पाण्डेय
* संगठन सृजन अभियान के कार्यकर्ता बनेंगे 2027 में बदलाव के कारक- अजय राय
लखनऊ(BNE)उत्तर प्रदेश में पिछले 6 दिनों से लगातार जारी अलग-अलग जनपदों में जोनवार हुई कार्यशालाओं के विषय में बोलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उ0प्र0 श्री अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि संगठन सृजन सिर्फ कार्यकारिणी गठित करने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि यह एक ऐसा प्रदेश व्यापी अभियान है जिसका लक्ष्य 2027 का विधानसभा चुनाव है। हम आगामी पंचायत चुनाव में अपने दम पर लड़ेंगे और इन्हीं चुनावों में 2027 के रण का बिगुल फूंक देंगे।
संगठन सृजन अभियान की चौथी समीक्षा बैठक आज संपन्न हुई। 16 जुलाई से पश्चिम जोन के जनपद मेरठ से शुरू हुई यह बैठकें 17 जुलाई को ब्रज जोन के जनपद अलीगढ़, बुंदेलखंड जोन के जनपद झाँसी, प्रयाग जोन के जनपद प्रयागराज, पूर्वांचल जोन के जनपद गोरखपुर होते हुए आज अवध जोेन के जनपद लखनऊ में संपन्न हुई। लखनऊ में बैठक के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केे अध्यक्ष, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जृन खड़गे जी के जन्मदिन के पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उ0प्र0 मा0 अविनाश पाण्डेय जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी-पूर्व मंत्री ने केक काटकर मनाया तथा उपस्थित कांग्रेसजों को बधाई दी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत यह कार्यशालाएं प्रदेश के सभी 75 जनपदों में होंगी। 23 मार्च 2025 से जारी संगठन सृजन के इस पुनीत अभियान का पहला चरण 15 अगस्त 2025 तक बूथ लेवल तक की कार्यकारिणी गठित कर पूर्ण हो जाएगा। बरसात के इस प्रतिकूल मौसम में भी दूर-दराज से आए कार्यकर्ताओं ने यह बता दिया है कि जननायक श्री राहुल गांधी जी की आवाज अब समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी-पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अब वह समय दूर नहीं जब लोग अपने वोट की चोट से इस तानाशाही सरकार को बदल देंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस संगठन सृजन अभियान से हम जमीनी स्तर पर संगठन का निर्माण कर रहे हैं। इस महायज्ञ से जो कार्यकर्ता तैयार हो रहे हैं वह इस प्रदेश में बदलाव के कारक बनेंगे।
श्री अजय राय ने कहा कि कल दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रदेश में बिजली काटौती एवं बढ़ी हुई कीमतें तथा खरीफ की फसल की बुआई के समय में यूरिया खाद की किल्लत के विरोध में प्रदेश के सभी 75 जनपद/तहसील/ब्लाक मुख्यायलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। श्री राय ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत बनाए जा रहे हमारे सभी पदाधिकारी जनता के सिपाही के तौर पर उनके हितों की रक्षा करेंगे।
बैठक में पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया, ए0पी0 गौतम एवं रविप्रकाश वर्मा, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव (संगठन) अनिल यादव प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठन डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विशेषः- संगठन सृजन अभियान में जारी कार्यकताओं के उत्साह की पराकाष्ठा यह है कि कल पूर्वांचल जोन जनपद गोरखपुर में हो रही बैठक में जनपद आजमगढ़ के पल्हना ब्लाक के अध्यक्ष श्री लल्लन मौर्य बैठक में शामिल होने हेतु आजमगढ़ से मोटरसाईकिल से आ रहे थे, अत्याधिक बरसात के कारण दृर्घटना में उन्हें चोट आ गई और इलाज हेतु उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शाम को जब प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी उनका कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे तो श्री मौर्य अपनी चोट से ज्यादा इस बात के लिए परेशान थे कि वह बैठक में शामिल क्यों नहीं हो पाए।